अवैध शराब बिक्री करने वालों पर की जा रही लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही

दिनांक 07 फरवरी को कोरबा पारा निवासी विजय रात्रे अपने घर में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है जिसकी सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस द्वारा आरोपी के घर दबिश देकर 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।
इसी प्रकार राकेश यादव उम्र 45 वर्ष निवासी घोघरा नाला अपने घर में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखने की सूचना चांपा पुलिस को प्राप्त होने पर आरोपी के घर में तत्काल दबिश दिया गया जहां आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(२) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपियो को न्यायालय पेश किया गया, जहाँ से दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया. उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक बी पी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, प्रधान आरक्षक ईश्वरी राठौर, माखन साहू, रोहित कहरा एवं गौरीशंकर राय का सराहनीय योगदान रहा।