Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

आत्महत्या के लिये दुष्प्रेरित करने वाला आरोपी चढ़ा नैला पुलिस के हत्थे,आरोपी प्रेमी की प्रताडना से तंग आकर युवती ने की खुदखुशी

 आरोपी के विरूद्ध धारा 306 भादवि पंजीबद्ध

चौकी नैला के मर्ग क्र0 95/2019 धारा 174 जा0फौ0 की जांच के दौरान मृतिका के परिजनों के कथनों के आधार पर पाया गया कि मृतिका का अमरैयापारा निवासी नरेष सूर्यवंशी के साथ प्रेम प्रसंग था। घटना दिनांक 19.07.2019 को मृतिका अपने प्रेमी नरेष को कई बार फोन की थी। नरेष सूर्यवंषी के द्वारा मृतिका को जाओं मर आओं, जो करना है, कर लो कहने पर मृतिका के द्वारा नहरियाबाबा मंदिर के पास ट्रेन के सामने कुद कर आत्महत्या कर ली।
मर्ग जांच में मृतिका को उसके प्रेमी नरेश सूर्यवंशी द्वारा आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 306 भादवि0 का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी नरेष सूर्यवंषी उम्र 21 वर्ष निवासी अमरैयापारा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 01.11.2022 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक आर.एन. कुजूर, सउनि सियाराम यादव, प्र.आर. महेन्द्र भारद्वाज एवं आर. डमरु सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Related Articles

Back to top button