आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खरसिया में बालिकाओं को वितरित की गई साइकिल सरस्वती साइकिल योजना से स्कूल की राह हुई आसान खिल उठे बेटियों के चेहरे

*आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खरसिया में बालिकाओं को वितरित की गई साइकिल*
*सरस्वती साइकिल योजना से स्कूल की राह हुई आसान खिल उठे बेटियों के चेहरे
*
@Siddharth sharma खरसिया।
आत्मानंद इंग्लिश स्कूल खरसिया में आज छत्तीसगढ़ सरकार की सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा 9 वीं में अध्ययनरत उन 39 छात्राओं को निःशुल्क सायकल वितरित की गई साइकिल की चाबी प्राप्त करते ही बालिकाओं के चेहरे खिल उठे उनकी खुशी देखते ही बन रही थी।
छत्तीसगढ़ में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य शासन द्वारा छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना की शुरूवात की गई है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9 वीं कक्षा में अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य वर्ग के बीपीएल परिवार की बालिकाओं को साइकिल दी जाती है। ये योजना एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जो ना सिर्फ बेटियों को स्कूल आने-जाने में मदद करती है बल्कि बेटियों की शिक्षा की राह भी आसान करती है।
छात्राओं को सायकल प्रदान करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुनील शर्मा ने बताया कि विद्या अध्ययन में बालिकाओ के लिए दूरी बाधक न हो इसलिए सरस्वती सायकल योजना की शुरुआत की गई थी, छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने सरस्वती सायकल योजना के तहत प्रदेश की बालिकाओ को सायकल वितरण कर घर से स्कूल की दूरी को कम कर दिया है, सुनील शर्मा ने सभी बालिकाओ को आशीर्वाद देते हुए उन्हें नियमित रूप से समयानुसार नियमित विद्यालय आने और पढ़ाई कर अपने स्कूल और माता पिता का नाम रोशन करने का संदेश दिया।
साइकिल प्राप्त करने के बाद कई बालिकाओं ने कहा कि हमें अपनी सहेलियों के साथ बैठकर या अक्सर पैदल ही स्कूल आना पड़ता था अब साइकिल प्राप्त होने के बाद हम खुशी-खुशी स्कूल आएंगी और दुगने जोश और उमंग के साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देंगी।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुनील शर्मा, नगर पालिका उपध्यक्ष राजेश सहिस, पूर्व उपाध्यक्ष रामकिशुन आदित्य अध्यक्ष एसएमसी, एल्डरमैन जमील कुरैशी एसएमसी अध्यक्ष माध्यमिक शाला खरसिया, अधिवक्ता देवनारायण परीक्षित राठौर, विनोद लाला राठौर, धर्मेंद्र चौहान सदस्य एसएमसी, पत्रकार कैलाश शर्मा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एल एन पटेल, आत्मानंद स्कूल के प्राचार्य रामनिवास नागवंशी, प्रभारी शिक्षिका सीमा ठाकुर, सहित आत्मानंद स्कूल के शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।