Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी वेयरहाउस एवं जिला निर्वाचन कार्यालय का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जांजगीर-चाम्पा 08 फरवरी 2023/ भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिले के ईव्हीएम-व्हीव्हीपीएटी  वेयरहाउस का निरीक्षण आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के द्वारा जिले के राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों/प्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया। वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में कुल 2858 नग बैलेट यूनिट, 1950 नग कन्ट्रोल यूनिट एवं 2005 नग व्हीव्हीपीएटी मशीन सुरक्षित रखी गई है, जिसमें से यूजर एक्सेप्टेंस टेस्ट (यूएटी) के दौरान खराब पाये गय ईसीआईएल निर्मित एम 3 मॉडल कुल 02 नग बैलेट यूनिट एवं 01 नग कन्ट्रोल यूनिट मशीनों को कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रायपुर के माध्यम से मेसर्स, इलैक्ट्रानिक कार्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, हैदराबाद, तेलंगाना भेजा जाएगा।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी मशीनो के बॉक्स को खुलवाकर अवलोकन किया तथा आयोग द्वारा निर्धारित मापदण्ड अनुरूप रख-रखाव करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मड़ावी, राजनीतिक दलों से श्री आभाष बोस, श्री हरदेव टण्डन, श्री प्रदीप सराफ, श्री अशोक चौधरी, श्री राधेश्याम सूर्यवंशी, श्री रोहित डहरिया, जिला निर्वाचन कार्यालय से निर्वाचन पर्यवेक्षक प्रदीप पाण्डेय, सहायक प्रोग्रामर प्रकाश थवाईत, सहायक ग्रेड-3 गिरीलाल राठौर, डाटा एण्ट्री आपरेटर आकाश शर्मा एवं पुलिस सुरक्षा बल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button