छत्तीसगढ़
एसईसीएल के बाद लैंको संयंत्र के सामने भू विस्थापितों का धरना

कोरबा. नौकरी,मुआवजा सहित मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर लैंको संयंत्र के सामने भू विस्थापितो का धरना प्रदर्शन जारी है । विस्थापितों ने आरोप लगाया है कि प्रबंधन जब यहां पर संयंत्र स्थापित कर रहा था उस समय उसने जो वादे किए थे वह अब तक पूर्ण नहीं हो सके हैं । जिसके कारण में काफी आक्रोश है।