कोरबाः ज्वेलर्स और मोबाइल दुकान के ताले टूटे, 3 लाख के मोबाइल पार; सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई अज्ञात युवक की हरकत

कोरबा।कोरबा में बीती रात चोरों ने कोसाबाड़ी इलाके में स्थित ढीलू मोबाइल रिपेयरिंग सेंटर एंड एसेसरी में चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात आरोपियों ने यहां से 3 लाख रुपए कीमत का मोबाइल चोरी कर लिए। चोरों ने राधिका ज्वेलर्स में भी चोरी करने का प्रयास किया, लेकिन वे इसमें नाकाम रहे। मामला रामपुर चौकी इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, देर रात कोसाबाड़ी और निहारिका चौक के पास चोरों ने घटना को अंजाम दिया। कोसाबाड़ी चौक पर संचालित राधिका ज्वेलर्स में बीती रात चोरी का असफल प्रयास हुआ है। यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में अज्ञात युवक की हरकत कैद हुई है। युवक ने मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़ने के बाद शटर को खोलने का प्रयास किया है। ज्वेलर्स के संचालक शेखर सोनी ने बताया कि मुख्य मार्ग से लगे दुकान भी चोरों के निशाने पर हैं। पुलिस को रात्रि गश्त बढ़ानी चाहिए।