छत्तीसगढ़
कोरबा ब्रेकिंग : मालगाड़ी से कार की हुई टक्कर,,हादसे में दो गंभीर

जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। रेलवे फाटक को पार करते समय एक कार मालगाड़ी की चपेट में आ गई। जिसमें कार में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगानगर पर खुला समपार ट्रैक पर कार (क्रमांक सीजी 12 एबी 7771) मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना के बाद आसपास के राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। इस घटना की जानकारी तत्काल कुसमुंडा पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरु कर दी गई। बताया जा रहा है कि कार में सवार कोरबा के ठेकेदार सतीश अग्रवाल और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायलों को निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। जिनका उपचार जारी है।