कोरबा में हथियारों से लैस लोगों ने सड़क पर पत्थर रख व्यापारी के साथ लूटपाट की

कोरबा// सड़क पर पत्थर रख मार्ग अवरुद्ध करते हुए हथियारों से लैस लोगों व्यापारी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। दर्री रोड कोरबा निवासी सौरभ तिवारी किराना पहुंचाकर सामान बेचने का काम करता है। छोटा हाथी टाटा एस वाहन क्र. सीजी 12- एएस 9881 में सामान भरकर 16 दिसंबर को ग्राम कटबितला, दर्राभाठा, तिलकेजा, भैंसामुड़ा गया था। सामान छोड़ने के बाद बरीडीह मोहल्ला मोहनपुर से रात 9 से 9.30 बजे के मध्य वापस लौट रहा था कि बस्ती के पहले सड़क पर टंगिया और सब्बल लिए दो लोग नजर आए। सड़क पर पत्थर रखा गया था। यह देख सौरभ को अंदेशा हुआ तो बैक गियर लगाकर पीछे भागा। भागते समय वाहन का पहिया नाली में फंस गया। सौरभ दरवाजा खोलकर बस्ती की ओर
कुछ लोगों को साथ लेकर गाड़ी के पास पहुंचा तो भीतर रखा थैला गायब मिला। इस थैले में एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, व्यापारियों का बिल, लगभग 60-70 हजार रुपए वसूली रकम रखी हुई थी जो लूट लिया गया। सौरभ की रिपोर्ट पर धारा 392, 34 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर तलाश किया जा रहा है।