कोरबा : रेत तस्करों पर कोतवाली पुलिस का शिकंजा, एफआईआर के बाद अब होगी गिरफ्तारी

कोरबा। जिले के प्रमुख रेत घाट को खनिज विभाग ने स्वीकृति ना मिलने के अभाव में बंद कर रखा है। ऐसे में रेत तस्करों की जमकर मौज हो रखी है। रेत तस्कर खनिज विभाग की आंखों धूल झोंककर लगातार रात के अंधेरे में मोतीसागर पारा, गेरवाघाट, डेंगूरनाला सहित अन्य घाटों में घुसकर बड़े पैमाने पर रेत की चोरी कर रहे हैं और पूरे शहर में बेच रहे हैं। अवैध कारोबार से रेत तस्कर मालामाल हो रहे हैं। खनिज विभाग द्वारा कार्यवाही के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। रेत तस्कर सज्जाद खान समेत कुछ अन्य के इशारे पर लगातार शहर के मोतीसागरपारा स्थित घाट में घुसकर जमकर रेत की निकासी की जा रही थी, तस्करों ने कब्र को ही तोड़ डाला था। लोगों ने विरोध किया तो रेत तस्करों की करतूत का पता नगर कोतवाल रूपक शर्मा को चला तो वे तत्काल दलबल सहित मौके पर पहुंचे थे। जहां का हाल देखकर वे भी दंग रह गए। कब्र तोड़कर आमजन की भावना से खिलवाड़ मानकर रेत तस्करों पर नाराज होते हुए तत्काल एफआईआर लिया।