Downlod GS24NEWS APP
Uncategorized

खरसिया के शा. प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पर लगा स्कूली छात्राओं से बेड टच का आरोप आरोपी शिक्षक के विरुद्ध निलंबन एवं Fir दर्ज करने भाजयुमो अध्यक्ष राधे राठौर ने सौंपा ज्ञापन

*खरसिया के शा. प्राथमिक स्कूल के शिक्षक पर लगा स्कूली छात्राओं से बेड टच का आरोप*

*आरोपी शिक्षक के विरुद्ध निलंबन एवं Fir दर्ज करने भाजयुमो अध्यक्ष राधे राठौर ने सौंपा ज्ञाप*

*एसडीएम, एसडीओपी,बीईओ को सौंपा ज्ञापन-एसडीओपी ने दिया कार्यवाही का भरोसा*

*खरसिया*

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में भारत देश मे सम्मानित रायगढ़ जिले के खरसिया में इन दिनों बेटियों एवं स्कूली छात्राओं के सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगा है। ताजा मामला खरसिया शहर में संचालित एक शा.प्राथमिक शाला के शिक्षक अजय ओगरे के द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ बैड टच गलत आचरण की शिकायत प्रधान पाठक सहित अभिभावकों को लंबे से मिल रही थी जिसके सम्बन्ध में आरोपी शिक्षक को समझाइश भी दिया गया था। लेकिन उक्त शिक्षक के आचरण में कोई सुधार नही आया। 25 जनवरी को स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा अपने अभिभावकों के साथ मिलकर खरसिया पुलिस चौकी पहुंच के मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए मौखिक फिर लिखित आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की गई लेकिन आरोपी शिक्षक के विरुद्ध सिर्फ जांच की बात कहकर 72 घण्टे से अधिक समय बीत जाने पर भी मामले में Fir दर्ज नही किया गया। जिससे उक्त छात्राओं के अभिभावकों सहित मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है।

भाजयुमो  नगर अध्यक्ष एवं पार्षद राधे राठौर

उक्त मामले में खरसिया भाजयुमो नगर अध्यक्ष पार्षद राधे राठौर ने बताया कि मेरे और अभिभावकों द्वारा खरसिया एसडीएम ,एसडीओपी, सहित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को लिखित शिकायत सौंप के तत्काल Fir दर्ज करने एवँ निलंबन करने की मांग रखी गई है कार्यवाही नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई है। खरसिया एसडीओपी के द्वारा परिजनों को खरसिया चौकी में जाकर Fir कराने को कहा गया। विगत 3 दिनों से चौकी के चक्कर काट रहे थे परिजन.

Related Articles

Back to top button