छत्तीसगढ़
ग्राम तानोद के किए में।मिली वृद्ध की लाश

ग्राम तनोद निवासी साखी राम पिता साधराम उम्र 62 वर्ष की लाश ग्राम तनोद के बाहर एक कुआ में मिली। शव को कुआ से बाहर निकालने पर मृतक के शरीर मे पत्थर रस्सी व गमछा से बंधा हुआ था। मौके पर एफएसएल की टीम के द्वारा घटनास्थल व शव का निरीक्षण किया गया। शव को देखने से 2-3 दिन पुराना का प्रतीत हो रहा है। मृतक दिनाँक 14.11.22 से लापता था जिसकी रिपोर्ट परिजनों द्वारा थाना शिवरीनारायण में दिनाँक 17.11.22 को कराने पर गुम इंसान क्रमांक 65/22 कायम किया गया था। मामले में जांच की जा रही है।