चंद्रपुर क्षेत्र अंतर्गत – अतिरिक्त तहसीलदार के आदेश से बेजा कब्जा पर हुई बड़ी कार्यवाही

अजीत पाण्डेय / चंद्रपुर / 08:11:2022 – सक्ती जिला के डभरा विकासखंड, चंद्रपुर उपतहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बोरसी में विगत 3 – 4 वर्षो से मंगल कार्य को सुरक्षित रखे भूमि पर बेजा कब्जा किया गया था, जिस पर पंचायत की शिकायत थी। जिस पर शिकायत के बाद भी अतिक्रमण धारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा था। जिससे आमजन व ग्रामीणो में आक्रोश हो रहा था । जिस पर अतिरिक्त तहसीलदार श्री अभिजीत राजभानु ने दोनों पक्ष को सुन व बेजा कब्जा धारी को 7 दिवस में बेजा कब्जा हटाने का आदेश दिया। आदेश प्राप्ति बाद भी उक्त कब्जाधारी द्वारा आदेश का पालन न करने की स्थिति में उक्त आदेश के तहत मंगलवार को सुबह राजस्व दल, पुलिस प्रशासन एवं पंचायत के साथ जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाया गया ।
राजस्व विभाग के आदेश पर हुई कार्यवाही से पंचायत एवं ग्राम वासियो में हर्ष है।
उक्त कार्यवाही को सम्पन्न कराने में अतिरिक्त तहसीलदार श्री अभिजीत राजभानु के साथ राजस्व दल उप तहसील चंद्रपुर, पुलिस थाना स्टॉफ चंद्रपुर , ग्राम पंचायत बोरसी के सदस्य गण की भूमिका अहम रही।
वही अतिरिक्त तहसीलदार के द्वारा बेजाकब्जा उन्मूलन को ग्राम पंचायत स्तर पर हुई इस बड़ी कार्यवाही से क्षेत्र के बेजा कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है।