चार पहिया वाहन के कांच का शीशा तोड़कर लूट का असफल प्रयास

जांजगीर/जांजगीर जिले में लूट की एक बड़ी घटना होने से टल गई। अज्ञात युवक द्वारा स्काॅर्पियों वाहन की डिग्गी में रखे 1 लाख 30 हजार रुपयों को लूटने के लिए कांच का शीशा तोड़ गया। चालक की नजर पड़ने पर जब उसने आवाज लगाई तो युवक अपने साथी के साथ फरार हो गया। पुलिस से मामले की शिकायत की गई है। अपराध कायम कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जांजगीर जिले में खुले आम स्कॉर्पियो वाहन का शीशा तोड़कर डिग्गी के अंदर रखे एक लाख तीस हजार रुपयों को लूटने का प्रयास किया गया। चालक जीवन कश्यप ने बताया कि वह नैला एसबीआई ब्रांच से पैसा निकाल कर स्कॉर्पियो की डिग्गी में रखा था और सामान लेने के लिए बर्तन की दुकान पर गाड़ी को खड़ा किया था तभी एक युवक आया और कांच को तोड़कर डिग्गी में रखे पैसे को निकालने का प्रयास किया। आवाज लगाने पर वह पैसा छोड़कर मौके से बाइक में एक अन्य युवक के साथ बैठकर फरार हो गया।