Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

चोरी करने वाले 02 आरोपियों को बलौदा पुलिस ने चन्द घण्टों में दबोचा

दिनांक 11.11.22 को प्रार्थी महावीर साहू उम्र 50 वर्ष निवासी हरदी महामाया ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.11.22 को रात्रि महामाया हनुमान मंदिर परिसर अंदर घुसकर ताला तोड़कर विजेन्द्र दास वैष्णव एवं समनिहोर यादव निवासी बोडसरा मंदिर अंदर रखे तांबा का लोटा , थाली , घंटी एवं कटोरी चोरी कर ले गये ।
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 454 / 22 धारा 457,380,34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया
आरोपियो को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी बिजेन्द्र दास वैष्णव द्वारा अपने साथी रामनिहोर यादव के साथ मिलकर हरदी महामाया के नहर किनारे हनुमान मंदिर अंदर घूसकर ताला तोड कर मंदिर अंदर रखे ताबा का लोटा , थाली , घंटी एवं कटोरी को चोरी करना स्वीकार किये आरोपियो के कब्जे से ताला तोड़ने में उपयोग किये गये औजार को बरामद किया गया
चोरी के आरोपी बिजेंद्र दास वैष्णव एवं रामनिहोर यादव को दिनांक 11.11 22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में उप निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल कंवर, प्र.आर. केदार साहू, आर श्याम राठौर , मो ० शहबाज , लखेश विश्वकर्मा , देव मरकाम , सत्यप्रकाश भारद्वाज , योगेश यादव एवं करूणा खैरवार का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button