Downlod GS24NEWS APP
Uncategorized

छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में रायगढ़ जिला के अध्यक्ष अनिल शर्मा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के हाथों हुए सम्मानित

रायपुर।

छत्तीसगढ़ प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में वार्षिक सम्मेलन का आयोजन शहर के निजी होटल में किया गया इस अवसर पर प्रदेश के मुखिया किसान पुत्र श्री भूपेश बघेल ने राईस मिलर्स को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार की बेहतर नीति के फलस्वरूप किसानों के साथ-साथ राईस मिलर्स भी खुशहाल हैं। यही वजह है कि राज्य में हर साल जहां एक ओर कृषि रकबा, उत्पादन सहित कृषकों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो रही है, वहीं दूसरी ओर राईस मिलों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।
राज्य में राईस मिलों के संचालन के लिए माहौल उपयुक्त होने के कारण इस साल 249 नई राईस मिले स्थापित हुई हैं। इस तरह किसानों ही नहीं बल्कि राईस मिलरों में भी उत्साह का माहौल है और उनके लिए राईस मिल का संचालन एक लाभकारी व्यवसाय हो गया है। इस अवसर पर एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राज्य में राईस मिलरों के हित में लिए गए निर्णय पर खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री जी का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया।

रायगढ़ जिला राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल शर्मा मुख्यमंत्री के हाथों हुए सम्मानित

इस मौके पर रायगढ़ जिला राईस मिल एसोसिएशन के द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य और तत्काल धान उठाओ किए जाने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ एसोसिएशन की प्रशंसा करते हुए जिले के अध्यक्ष अनिल शर्मा को अपने हाथों से सम्मानित किया
साथ ही मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में राज्य भर के सभी जिलों से आए राईस मिलर्स संघ के अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री  अमरजीत भगत, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन सहित छत्तीसगढ़ राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष  कैलाश रूंगटा सहित पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में राज्य भर के राईस मिलर्स उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button