Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

टोल कर्मी पर नेताजी ने चढ़ा दी कार, पुलिस ने कार सवारों का पीछाकर फिल्मी स्टाइल में पकड़ा

कोरबा। बाँगो थाना अंतर्गत कटघोरा- अंबिकापुर नेशनल हाइवे स्थित चोटिया टोल नाका में कार चालक ने टोल कर्मी पर कार चढ़ा दी. घटना के बाद खून से लथपथ टोल कर्मी गिर पड़ा, वहीं कार सवार मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही डॉयल 112 और पुलिस ने कार सवारों को पीछा कर फिल्मी स्टाइल में धरदबोचा.

कटघोरा- अंबिकापुर नेशनल हाइवे स्थित चोटिया टोल नाका में अंबिकापुर से कटघोरा की ओर से आ रहे कार क्र. सीजी 27 एल 9100 और कार क्र. सीजी 27 एन 7013 में सवार लोग टोल टैक्स देने को लेकर टोल कर्मचारी सोनू सिंह और फरमान खान के साथ अश्लील गाली-गलौच कर वाद-विवाद करने लगे. टोल नाका के मैनेजर राजेश सरदार के समझाने के बावजूद कार चालक ने ‘हमारे कार का पूरे छत्तीसगढ में कहीं भी टोल टैक्स नहीं लगता’ कहते हुए अपने हाथों से बेरिकेट को उठाकर कार को आगे बढ़ाया.इस पर टोल स्टाफ सोनू सिंह और फरमान खान ने कार के सामने आकर उसे रोकने का इशारा किया, लेकिन कार क्र. सीजी 27 एल 9100 के चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ाते हुए फरमान खान के ऊपर कार चढ़ा दी, जिससे फरमान खान के छाती एवं पैर में चोट आई. घटना की सूचना फोन के माध्यम से थाना प्रभारी बांगो और डॉयल 112 को देने के साथ थाना जाकर घटना के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

Related Articles

Back to top button