डेरागढ़ मे आयोजित अखंड नवधा रामायण मे राजा धर्मेन्द्र सिंह हुए शामिल

सक्ती के अंचलो में अखंड नवधा रामायण की अविरल गंगा बह रही है। इससे पूरा क्षेत्र भक्ति में डूब गया है अखंड नवधा रामायण समारोह में रामायण का पाठ, भजन कीर्तन व प्रवचन के अवसर पर सक्ती राजा धर्मेन्द्र सिंह गांव-गांव पहुंच रहे हैं।
सक्ती विधानसभा के ग्राम डेरागढ़ मे आयोजित अखंड नवधा रामायण मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह एंव पंडित देवेन्द्रनाथ अग्निहोत्री ने अतिथियों सहित प्रभु श्री रामचंद्र के छाया चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि अखंड नवधा रामायण हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का आधार है प्रत्येक गांव में इस तरह का आयोजन होते आ रहा है और आगे भी होते रहना चाहिए। 9 दिनों तक चलने वाले श्री अखंड नवधा रामायण के श्रवण से मानव जीवन कृतार्थ हो जाता है उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल सरकार में भगवान राम के पद चिन्ह को चिन्हित कर ‘राम वन गमन पथ’ का विकास कर रही है। पंडित देवेंद्र नाथ अग्निहोत्री ने कहा कि प्रभु श्रीराम ने प्रेम दया व समानता के भाव से मर्यादा में रहकर एक पुत्र, पति, भाई व एक राजा की जिम्मेदारियों का निर्वहन किया इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम कहा जाता है उन्होंने कहा कि रामायण की सबसे बड़ी सीख है कि बुराई पर हमेशा अच्छाई की जीत होती है बुराई कितनी भी शक्तिशाली क्यों ना हो अच्छी नियत व गुणों के कारण अंत में सच्चाई की जीत होती है पूर्व किसान कांग्रेस जिलाध्यक्ष कमलेश चौबे ने कहा कि राम छत्तीसगढ़ के भांजे है मा कौशिल्या छत्तीसगढ़ से थी इस नाते से ही हमारे यहा भांचा भांची के पैर छूकर प्रणाम किया जाता है क्योंकि उनके रुप मे श्रीराम को देखा जाता है सुशील धीरहे पुर्व सरपंच नंदेली आयोजन कर्ता डेरागढ़ सरपंच हेमवती राज चंदराम बरेठ ओमकारदास रामलाल यादव दादू निषाद रेशम सिदार ईश्वर साहू श्यामलाल मयाराम यादव राजेन्द्र दास ननकी दाऊ जयराम भीम बरेठ कन्हैया साहू सहित समस्त ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे I