छत्तीसगढ़
तलवार लहराकर भयभीत करने वाले आरोपी को चाम्पा पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 28.09.22 को बजरंग चौक सिवनी में शिव बरेठ कत्ता नुमा हथियार लेकर लोगों को डरा धमका कर भयभीत करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना चांपा पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर जाकर देखा तो आरोपी हाथ मे तलवार लेकर लहराते हुए लोगो को डरा घमका कर आतंकित करते मिला जिसे चांपा पुलिस द्वारा पकड़ककर आरोपी के कब्जे से कत्तानुमा हथियार बरामद कर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी शिव बरेठ उम्र 21 वर्ष निवासी बजरंग चौक सिवनी को दिनांक 28.12.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, सउनि रामप्रसाद बघेल, प्र.आर. राकेश तिवारी एवं थाना चांपा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।