थाना अकलतरा पुलिस द्वारा चोरी की घटना का किया गया पर्दाफाश , चोरी की घटना को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालिका को दिनांक 09.11.22 को किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर पेश किया गया

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.11.22 को प्रार्थी संजय सिंह निवाासी पोड़ीदल्हा ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 04.11.2022 को प्रार्थी किसी काम से बिलासपुर गया हुआ था दिनांक 05.11.22 को वापस आकर देखा तो देखे कि घर के अलमारी मे रखे सोना चांदी के जेवर एवं नगदी रकम कुल जुमला किमती 93000/रु को कोई चोरी कर ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 517/2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवें. में लिया गया।
विवेचना के दौरान प्रार्थी के घर से चोरी की घटना को विधि से संघर्षरत बालिका द्वारा चोरी करने की जानकारी प्राप्त होने पर उससे पूछताछ किया तब उसके द्वारा अपने मेमोरेण्डम कथन में दिनांक 04.11.2022 को घर मेें कोई नही होने से उसके द्वारा अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर एंव 13000/रु नगदी रकम को चोरी करना व नगदी रकम में कुछ रकम को खर्च कर देना तथा सोने चांदी के जेवर को अपने घर में छुपाकर रखना बताई। जिस पर विधि से संघर्षरत बालिका की निशानदेही पर उसके घर से चोरी गये सोने एवं चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को बरामद किया गया।
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालिका को दिनांक 09.11.22 को किशोर न्याय बोर्ड जांजगीर में पेश किया गया जहॉ से बाल संप्रेक्षण गृह अंबिकापुर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, उनि गजालाल चन्द्राकर, प्र.आर लक्ष्मीकांत कश्यप, अनिता पाटले का सराहनीय योगदान रहा।