दुष्कर्म करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को किया गया गिरफ्तार, थाना शिवरीनारायण की कार्यवाही

अपराध क्रमांक 97/21 धारा 363,366,376,भादवि 6 पाक्सो एक्ट व SC/ST ACT के तहत अपराध पंजीबद्ध, दिनाँक 27.2.21को पीड़िता की रिपोर्ट पर किया गया अपराध पंजीबद्ध, श्री निकोलस खलखो, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर के द्वारा की जा रही थी प्रकरण की विवेचना, पीड़िता द्वारा दिनांक 27.02.21 को थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई कि विधि से संघर्षरत बालक पीड़िता को शादी करने का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर रायपुर एवं जम्मू ले गया एवं पीड़िता से दुष्कर्म कर पूना (महाराष्ट्र) रेलवे स्टेशन में छोड़कर भाग गया।पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 363, 366, 376 भादवि 6 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण के आरोपी विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 30.11.22 को किशोर न्याय बोर्ड पेश किया गया जहाँ से बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविंद्र अनंत एवं प्रधान आरक्षक किशोर दीवान की सराहनीय भूमिका रही।।