छत्तीसगढ़
दो जुआड़ी चढ़े, बिर्रा पुलिस के हत्थे

दिनाँक 14.12.22 को मुखबीर से सूचना मिला कि बिर्रा संतला तलाब के पास कुछ जुआड़ी तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे की जिस पर बिर्रा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ पुलिस को आते देख कुछ जुआडियान भाग गये और मौके पर सुरेन्द्र कुमार कश्यप उम्र 34 वर्ष , निवासी गुरुकला थाना हसौद एव आरती लाल कश्यप उम्र 48 वर्ष निवासी ठाकुर देव मुहल्ला बिर्रा 52 पत्ती तास से काट पत्ती नामक जुआ खेलते मिले जिनके फड़ से 3500 रुपये, 04 नग मोबाईल एंव 02 नग मोसा . बरामद किया गया।
जिस पर दोनों जुआरियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 172/2022 द्वारा 13 सार्वजनिक धुत अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, आरक्षक राजेश कौशिक, कार्तिक कवर एवं अजय बंजारे का सराहनीय योगदान रहा