छत्तीसगढ़
पीएम मोदी की मां का निधन, 100 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस, PM अहमदाबाद रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी (Heeraben Modi) का 100 साल की उम्र में निधन हुआ. पीएम मोदी 18 जून को मां के 100 वें जन्मदिन के मौके पर मिलने पहुंचे थे और मां का चरण धोकर उन्होंने आशीर्वाद लिया था. अपनी मां के देहांत के बाद पीएम मोदी ने एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम. मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.”