Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

पीजी मेडिकल कालेज मे एडमीशन दिलाने के नाम से धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में शिवरीनारायण पुलिस को मिली सफलता

प्रार्थी अमित केशरवानी उम्र 28 वर्ष निवासी खरौद द्वारा थाना शिवरीनारायण में दिनांक 22.11.22 को रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि आरोपी संजय दास उम्र 27 वर्ष निवासी कालाझार पोआ पटकीजुली थाना तामुलपुर बाक्सा असम द्वारा प्रार्थी को मेडिकल पीजी क्लास में एडमिशन दिलाने के नाम से 8,15,000 रूपये की धोखाधड़ी किया गया है। प्रार्थी द्वारा उक्त राशि को फोन पे, गूगल पे व इंटरनेट के माध्यम से आरोपी के खाते में पैसा जमा किया गया था।प्रार्थी द्वारा आरोपी से रकम वापस करने कहने पर 2,75,000 रुपये वापस किया गया।
आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमांक 379/22 धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी संजय दास उम्र 27 वर्ष को दिनांक 28.11.22 को असम से गिरफ्तार किया गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, सउनि रामेश्वर यादव एवं प्र.आर. परमानंद धृतलहरे का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button