Uncategorized
प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान कानून का पालन करने की दी नसीहत

प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
कानून का पालन करने की दी नसीहत
खरसिया। बिना आवश्यक कागजात और हेलमेट के सड़कों पर वाहन खासकर बाइक दौड़ाने वाले चालक अब पूरी तरह से सावधान हो जाए। खरसिया के प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उईके ने न केवल ऐसे बाइक सवारों को कानूनी पाठ पढ़ाना शुरु कर दिया है, बल्कि कानून का पालन करने की नसीहत देते हुए जुर्माने की राशि वसूलने में भी जुट गये है।
प्रशिक्षु डीएसपी अपने दलबल के साथ आज राष्ट्रीय राज्य मार्ग 49 पलगढा घाट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। उन्होने दर्जनों बाइक सवारों को रोककर वाहनों के कागजातों की जांच की और कानून का पालन करते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से हेलमेट पहन कर बाइक चलाने की नसीहत भी दी।