Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

बड़े वाहनों से डीजल चोरी करने का प्रयास करने वाले फरार 02 आरोपी गिरफ्तार थाना बलौदा पुलिस की कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शांतनु कुमार केवट उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मुडाभाठा, बुडगहन, थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि महावीर वासरी से कोयला खाली करके मुडाभाठा गौशाला के पास बुडगहन में हमारी कपंनी महावीर कोल वासरी की 09-10 गाडी खडी थी कि वहां पास मै भी अपना गाडी खडा कर खाना खाने घर चला गया था घर से वापस 11ः50 बजे आकर देखा तो वाहन ट्रेलर सीजी-10 ए.एम. 5409 में चोरी करने की नियत से 04 लडके गाडी के डीजल टंकी को खोलकर पाईप डालकर निकालने वाले थे जिसको देखकर चोर-चोर चिल्लाया तो भाग गये प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 53/2023 धारा 379,511 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी (1) मनीष ओग्रे उर्फ मोन्टू उम्र 23 वर्ष निवासी पनोरा सिंघरीपारा एवं (2) योगेश कुमार खुंटे उर्फ गोलू उम्र 32 वर्ष निवासी पनोरा सिंघरीपारा थाना बलौदा को दिनांक 17.03.2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिषियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र0आर0 शेख सफी उल्लाह, आर.अहमद कुरैषी, सहबाज खान ,रामभरोष कश्यप, दिलीप माथुर , जितेन्द्र कुर्रे म.आर. करूणा खैरवार, का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button