Downlod GS24NEWS APP
Uncategorized

बालिका से छेड़खानी की शिकायत पर चौकी प्रभारी खरसिया किये त्वरित कार्यवाही चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर ने महज कुछ घंटों के भीतर आरोपी को छेड़खानी, पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर @⁨Siddhartha Sharma⁩ खरसिया।

बालिका से छेड़खानी की शिकायत पर चौकी प्रभारी खरसिया किये त्वरित कार्यवाही


चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर ने महज कुछ घंटों के भीतर आरोपी को छेड़खानी, पोक्सो एक्ट में गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

@⁨Siddhartha Sharma⁩ खरसिया।

आज पुलिस चौकी खरसिया में स्थानीय महिला आकर उसकी नाबालिग बालिका से धीरज अग्रवाल (उम्र 32 साल) द्वारा गंदी नियत से छेड़खानी करने की लिखित शिकायत लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंची । रिपोर्टकर्ता बताई कि कल सुबह अपने परिचितों के पास गई थी, घर में बच्चे थे । बच्ची कॉल कर घर जल्दी आने बोली, रात को घर पहुंचने पर बच्ची धीरज अग्रवाल द्वारा गंदी नियत से अश्लील हरकतें छेड़खानी करना बताई । महिला परिवार में सलाहकर आज सुबह करीब 11:00 बजे घटना की लिखित आवेदन देकर धीरज अग्रवाल पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया गया ।

चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर द्वारा संवेदनशील जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा तथा एसडीओपी खरसिया श्रीमती निमिषा पाण्डेय को मामले से अवगत कराते हुए उनके दिशा निर्देशन, मार्गदर्शन पर गंभीरतापूर्वक त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने स्टाफ के साथ आरोपी पतासाजी के लिए आरोपी के ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लिया गया जिसे अपराध दर्ज के महज 3 घंटे के भीतर आज दोपहर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी पतासाजी गिरफ्तारी की कार्यवाही में चौकी प्रभारी खरसिया उपनिरीक्षक अमिताभ खांडेकर के साथ आरक्षक सोहन यादव, साविल चंद्रा और कीर्ति सिदार की प्रमुख भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button