ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल,जांजगीर में वार्षिक खेल उत्सव उद्घोष 2022-23 का समापन!

ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी, जांजगीर में वार्षिक खेल उत्सव उद्घोष 2022-23 का समापन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के निदेशक श्री आलोक अग्रवाल जी व प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के अध्यक्षता एवं मार्गदर्शन मे एवं मुख्य अतिथि माननीय राजे श्री महंत राम सुंदर दास जी महराज (छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष) राज्य मंत्री, श्री विजय अग्रवाल (जिला पुलिस अधीक्षक, जाँजगीर-चाम्पा), डॉ. सुनील कुमार साहू (श्री नर्सिंग होम, जाँजगीर-चाम्पा ), राष्ट्रीय खिलाड़ी खिलेश्वर सूर्यवंशी, जानू जयसवाल, शुभजीत दास, अनीश राठौर, क्रिडा शिक्षक संतोष यादव, बाबा कमलेश सिंह एवं बाबा निर्मल दास वैष्णव एवं सृष्टि सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम मां सरस्वती, मिल्खा सिंह व मेजर ध्यानचंद के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्जवलित कर छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के खेल प्रभारी श्री आशीष राउत के नेतृत्व में व सभी शिक्षकों द्वारा विविध खेलो का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक, प्राचार्या और शिक्षकों-शिक्षिकाओं द्वारा पुष्पगुच्छ एवं सागर विश्वकर्मा द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती सोनाली सिंह जी के द्वारा अतिथियो का स्वागत कर समापन समारोह के बारे में उद्बोधन दिया गया। राजे श्री महंत राम सुंदर दास जी महराज अपने उद्बोधन में कहा की ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ संस्कार भी सीख रहे है यह बहुत ही सुंदर विषय है जिससे एक सुंदर व सभ्य समाज गढ़ा जायेगा उन्होनें विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए संस्कृत श्लोक व दोहे के माध्यम से कहा कि ऊचाईयों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत की सीढ़ियाँ चढ़नी पडती है। श्री विजय अग्रवाल (जिला पुलिस अधीक्षक, जाँजगीर-चाम्पा) के द्वारा कहा गया कि आपको अपने लक्ष्य को निर्धारित करके कड़ी मेहनत करके पढ़ाई करेगें तो आपको सफलता प्राप्त होगी। तत्पश्चात् प्री-प्रायमरी के नन्हे-मुन्हे बच्चों तथा उनके अभिभावकों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त किए। इन तीन दिवस के खेल में चारों सदनों में अभय सदन विजयी रहा और अभय सदन को रनिंग ट्राफी प्रदान किया गया। सभी खिलाड़ीयों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान स्वर्ण, रजत व कास्य मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही प्रतिभागीयों को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। विशेष सहयोग कार्य देने के लिए कुछ शिक्षकों को मोमेंटो प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं दुशाला भेंट कर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का समापन खेल प्रभारी श्री आशीष राउत के मार्गदर्शन में चारो सदन युक्त ध्वज अवरोहण कर व सलामी के साथ विद्यालय प्राचार्या को ध्वज समर्पण करने की कार्यवाही संपादित की गई। उद्घोष 2022-23 वार्षिक खेल तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। परीक्षा प्रभारी शिक्षक सागर विश्वकर्मा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सुश्री प्रियंका शर्मा के द्वारा किया गया, आज के कार्यक्रम में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।