छत्तीसगढ़
मंत्री सिंहदेव नहीं लड़ेंगे 2023 का चुनाव, बोले- इस बार नहीं बनाया मन, जानिए और क्या कुछ कहा ?

सरगुजा। छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर उबाल मारने वाली है. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने 2023 के चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनके बयान से प्रदेश का सियासी पारा बढ़ गया है. सिंहदेव ने कहा कि इस बार वे चुनाव लड़ने का मन नहीं बनाए हैं.दरअसल, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सप्ताहभर पूर्व सरगुजा संभाग के दौरे पर थे. इस दौरान सूरजपुर सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि चुनाव से पहले वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.