महाविद्यालय के बालिकाओं को भी मिले बालको जैसा अवसर -: रवि गवेल

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन सक्ती विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रवि गवेल जो वर्तमान युवा कांग्रेस के जिला महासचिव है ने राज्य एन एस एस अधिकारी एंव उप सचिव छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर जवाहर लाल नेहरू महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना की बालिका ईकाई प्रारंभ करने की मांग की है साथ ही शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ के कार्यक्रम समन्वयक के नाम महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौपा जहाँ रवि गवेल ने बताया है कि पिछले कई वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना महाविद्यालय मे कार्यक्रम अधिकारी डा देवेन्द्र शुक्ल के नेतृत्व मे संचालित होते आ रही है जिसमे विश्वविद्यालय की ओर से पचास बालकों को सात दिवसीय विशेष शिविरों मे ले जाने की अनुमति प्राप्त है जिसमे केवल बालक ही भाग ले सकते है जिसमे से कई छात्र महाविद्यालय से आगे जिला प्रदेश एंव राष्ट्रीय स्तर तक चयनित होकर जा चुके है एंव महाविद्यालय का नाम रौशन कर चुके है परन्तु बड़ी विडम्बना की बात है कि बालिका ईकाई नही होने के कारण महाविद्यालय की किसी भी बालिका को राष्ट्रीय सेवा योजना मे सहभागी बनने का अवसर प्राप्त नही हो पाता ना ही वो शिविर जा सकती है जिससे छात्राएं खुद को ठगा हुआ महसूस करते है एंव दुखी है आगे बताया कि हमने छात्र संगठन की ओर से पिछले वर्ष भी मांग की थी जिस पर कोई कार्यवाही नही हो पाया इसलिए हम सीधे छत्तीसगढ़ के राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी से पत्र एंव दूरभाष से संपर्क कर मांग किये है अगर आवाश्यकता पड़ेगी तो हम छात्र छात्राओं के साथ प्रदेश मुख्यालय भी जायेंगे एंव इस बार भी अगर कोई कार्यवाही नही हुई तो विरोध प्रदर्शन किया जायेगा जिसमए प्राचार्य डाॅ शालू पाहवा ने आश्वासन दिया कि इस विषय पर बैठक आयोजित कर छात्र हित मे फैसला लिया जायेगा क्ज्ञापन देने नव निर्वाचित जिला उपाध्यक्ष भावेश गवेल महासचिव झझकेतन सिदार सचिव सूरज सोनी पूर्व उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल ननागेश्वर प्रसाद दिनकर सहित छात्र उपस्थित रहे I