Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

‘मैं नहीं मानता PL पुनिया की सर्वे रिपोर्ट’: मंत्री जयसिंह अग्रवाल का तीखा तंज, कहा- किससे कराया सर्वे, कैसे तय होगा विधायकों का परफार्मेंस, मुझे उनके रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं….

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने अपने ही पार्टी के बड़े नेता पर तीखा तंज कसा है. अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी PL पुनिया की सर्वे रिपोर्ट पर कहा कि मैं नहीं मानता पुनिया की सर्वे रिपोर्ट.

जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कैसे तय होगा विधायकों का परफार्मेंस. पुनिया ने किससे कराया सर्वे कराया था, ये हमें नहीं पता, यदि मेरे संदर्भ में होगा तो मुझे उनके रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं. मैं नहीं मानता पुनिया की सर्वे रिपोर्ट.

बता दें कि बीते दिनों प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों के परफॉर्मेंस का सर्वे करवाया था. इसके अलावा कांग्रेस के पीएल पुनिया कांग्रेस की हारी हुई विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किए हैं, जहां कार्यकर्ताओं से मिलकर बातचीत की और रणनीति बनाई थी.

Related Articles

Back to top button