मोबाईल में अश्लील मैसेज भेजने वाले आरोपी को नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता ने दिनांक 20.07.2022 को थाना नवागढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि सत्यप्रकाश कश्यप निवासी लोहर्सी पीड़िता को मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजकर चेटिंग करता है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 202/2022 धारा 354क(2), 354(घ), 509, 509(ख) भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण के आरोपी सत्य्रपकाश कश्यप उम्र 22 वर्ष निवासी लोहर्सी थाना शिवरीनारायण को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर नवागढ़ पुलिस द्वारा दबिश देकर आरोपी को दिनांक 08.12.22 को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर. भीम प्रसाद श्रीवास, आर. विनोद रात्रे , कुलदीप खुंटे, तेरस राम साहू, टुकेश्वर ड़डसेना, रामदेव साहू एवं दिलीप कश्यप का योगदान सराहनीय रहा।