छत्तीसगढ़
लीगल एड डिफेंस के लिए हुई नियुक्तियां,कोरबा में कमलेश साहू को मिली जिम्मेदारी…

कोरबा।। छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थापित होने वाले लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम हेतु अलग-अलग पद पर नियुक्तियां की गई है।कोरबा में इसकी जिम्मेदारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश साहू को प्रदान की गई है ,आपको बता दें कि कमलेश साहू विगत कई वर्षों से क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. जैसे ही कमलेश साहू की उपलब्धि की जानकारी उनके शुभचिंतकों को और परिजनों को मिली बधाई देने वालों का तांता लगा रहा . फिलहाल नियुक्त किए गए लोगों की कार्य अवधि 1 वर्ष संविदा पर रखी गई है। बताया जा रहा है कि आने वाले समय में इन्हें स्थाई किया जा सकता है। जिन्हें नियुक्त किया गया है,वे विधिक सेवा के तहत आवश्यकता अनुसार जरूरतमंद लोगों को विधिक सहायता उनके अधिवक्ता के तौर पर उपलब्ध कराएंगे।