विशेष अभियान के तहत् जिले में 172 समंस, 92 जमानती एवं 08 गिरफ्तारी वारंटियों की तामीली की गई

लंबे समय से फरार आरोपियों के विरूद्ध माननीय न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया है, जिनकी धरपकड़ हेतु जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत् दिनांक 27.01.23 को जिले में विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें थाना चांपा द्वारा 25 समंस, 20 जमानतीय वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना पामगढ़ 15 समंस, 06 जमानती वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट, थाना अकलतरा 05 समंस, 03 जमानती वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना मुलमुला 12 समस, 15 जमानती वारंट, चौकी पंतोरा 05 समंस, 04 जमानती वारंट, थाना सारागांव 05 समंस, 02 जमानती वारंट, थाना बलौदा 27 समंस, 22 जमानती वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट, थाना बिर्रा 32 समंस, 01 जमानती वारंट, थाना नवागढ़ 30 समंस, 17 जमानती वारंट, 02 गिरफ्तारी वारंट एवं चौकी नैला द्वारा 16 समंस एवं 02 जमानती वारंट की तामीली की गई। इस प्रकार विशेष अभियान के तहत् जिले में 172 समंस, 92 जमानती एवं 08 गिरफ्तारी वारंटियों कुल 272 वारंटियों की तामीली की गई।