Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

शराब पीने के लिए पैसे की मांगकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले 03 आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी सरोज खुंटे निवासी सरपंच ग्राम पंचायत साजापाली ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11.11.22 को प्रार्थी एंव अन्य सरपंच तथा सचिव जनपद पंचायत कार्यालय अकलतरा मिटींग में आये हुये थे शाम करीबन 04.00 बजे जनपद कार्यालय के गेट के पास प्रार्थी अपने दो अन्य साथीयों के साथ खड़ा था तभी अकलतरा निवासी अविनाश मौर्य अपने दो अन्य साथी शशिकांत शर्मा एंव सतन शर्मा निवासी बिरकोनी के साथ एक मोटर सायकल से आये और प्रार्थी एंव उसके साथ खडे साथियों को सरपंच लोग भ्रष्टाचारी करते हो पत्रकार होने का धौस दिखाते हुए पेपर में छापने की धमकी देकर गाली गलौच कर शराब पीने के लिये पैसो की मांग करने लगे जिन्हे मना करने पर उनके द्वारा अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे
प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 533/22 धारा 294, 506, 327, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये तत्काल आरोपी अविनाश मौर्य , शशिकांत शर्मा एंव सनत शर्मा को पुलिस हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया गया
आरोपी (1) अविनाश मौर्य उम्र 28 वर्ष निवासी अकलतरा (2) शशिकांत शर्मा उम्र 40 वर्ष एवं (3) सनत शर्मा उम्र 41 वर्ष दोनों निवासी बिरकोनी को दिनांक 12.11.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया
आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरी लखेश केंवट, सउनि, बी.पी. खाण्डेकर, आर. विरेन्द्र भैना, प्रदीप दुबे, विरेश सिंह एवं सैनिक गजेन्द्र पाटले का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button