श्री श्याम बिहारी मंदिर में 04 नवम्बर को बाबा का जन्मोत्सव मनेगा धूम धाम से प्रातः 6 बजे निकलेगी निशान यात्रा, प्रातः 9 बजे श्री श्याम पाठ

श्री श्याम बिहारी मंदिर में 04 नवम्बर को बाबा का जन्मोत्सव मनेगा धूम धाम से
प्रातः 6 बजे निकलेगी निशान यात्रा, प्रातः 9 बजे श्री श्याम पाठ
दूसरे दिन बटेगा खीर,चुरमा,महाप्रसाद (सब्जी चांवल), एवं खिचडी का भोग
@Siddharth Sharma Kharsia।H
खरसिया – नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा कार्तिक ग्यारस के पावन अवसर पर श्री श्याम निशान यात्रा एवं श्री श्याम अखण्ड ज्योति पाठ 04 नवम्बर 2022 शुक्रवार को आयोजित हैं। 05 नवम्बर शनिवार को कार्तिक द्वादसी पर अखण्ड ज्योत जलाई जाएगी एवं खीर,चूरमा, खिचड़ी का प्रसाद श्याम बिहारी मंदिर में भोग के रूप में लगाया जाएगा। भक्तों द्वारा सवामणी का प्रसाद लगाया जायेगा वहीं श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा दोपहर 12ः30 बजे महापप्रसाद चांवल सब्जी का भक्तों को वितरण किया जावेगा । नगर की धार्मिक संस्था श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा बाबा का जन्मोत्सव कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी को प्रातः 6 बजे गायत्री मंदिर से निशान यात्रा निकाली जावेगी । जो नगर भ्रमण करते हुए प्रातः 7ः30 बजे श्री श्याम बिहारी मंदिर में पहुचने के पष्चात बाबा की आरती की जावेगी। तत्पष्चात सुबह 9 बजे से श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ एवं दूसरे दिन बारस को प्रातः 7ः30 बजे बाबा की ज्योत एवं उसके पश्चात खीर चुरमा का सवामणी का प्रसाद एवं दोपहर 12ः30 बजे आरती के पश्चात महाप्रसाद के रूप में चांवल सब्जी का प्रसाद वितरण किया जावेगा वही रात्रि 7ः30बजे बाबा के आरती के पश्चात खिचड़ी का भोग लगाया जाएगा।
श्याम कुटुम्ब के अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने बताया कि श्याम कुटुम्ब द्वारा विगत 15 वर्षो से प्रत्येक शुक्ल पक्ष का एकादशी को श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ का वाचन श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा किया जाता रहा हैं। जिसके तहत 04 नवम्बर कार्तिक शुक्ल पक्ष की ग्यारस कोे श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ श्री श्याम बिहारी मंदिर में सुबह 9 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। जिसके मुख्य जजमान श्री राजेद्र अग्रवाल के.बी. होंगे। श्याम पाठ के मध्य में बाबा के जन्मोत्सव के दौरान सभी भक्त जनों को बधाईया बाटी जायेगी एवं आतिशबाजी की जावेगी । भक्तों के लिये पाठ के मध्य में दोपहर 1 बजे फलाहार की व्यवस्था भी की गयी है । पाठ के मध्य में जन्मोत्सव के दौरान केक काटकर सभी भक्तों द्वारा बाबा का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जायेगा । श्याम कुटुम्ब के संस्थापक मुकेश मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा के जन्मोत्सव कार्तिक ग्यारस बाबा की विशेष ग्यारस होने के कारण प्रातः 6 बजे निशान यात्रा प्रारंभ की जायेगी जो कि गायत्री मंदिर से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए श्री श्याम बिहारी मंदिर पहुंचेगी । निशान प्राप्त करने के लिये श्री श्याम बिहारी मंदिर में श्री श्याम निशान की रसीद लेकर अपना निशान सुरक्षित करा सकते है । बाबा श्याम के भक्तों के लिए शुक्लपक्ष की ग्यारस का दिन तो बडा ही फलदायी होता है। शुक्ल पक्ष की ग्यारस के दिन जो भी भक्त बाबा श्याम से अरदास करता है उसकी मनोकामना निष्चित रुप से पूरी होती है। श्याम बाबा की कार्तिक ग्यारस का विषेष महत्व रहता है । कार्तिक ग्यारस के दिन नही पूरे देश में श्याम बाबा के मंदिर में बाबा का जन्मोत्सव महोत्सव के रूप में मनाया जाता है । राजस्थान के खाटू श्याम जी में बाबा के दर्षन करने के लिये देश भर से लाखों भक्त पहुचते है । श्याम पाठ के दौरान श्री श्याम पाठ में बैठने के लिए सैकडो भक्तों की व्यवस्था की गई है। शाम 4 बजे पाठ विश्राम कर आरती करने के पश्चात प्रसाद वितरण किया जावेगा । श्याम बिहारी मंदिर में गुब्बारों एवं रंग बिरंगी झालरों से मंदिर को सजाया जावेगा। श्याम पाठ में बाबा के जन्म के पष्चात सभी भक्तों को बधाईया बांटी जायेगी । दूसरे दिन कार्तिक सुदी बारस 05 नवम्बर को प्रातः 7ः30 बजे बाबा की ज्योत प्रज्वलित की जाएगी एवं आरती कर खीर,चुरमा व सवामणी का प्रसाद लगाया जाएगा। एवं दोपहर 12ः30 बजे आरती के पश्चात महाप्रसाद के रूप में चांवल सब्जी का प्रसाद दोना में वितरण किया जावेगा वहीं शाम 7ः30 बजे बाबा के आरती के पष्चात खिचड़ी का भोग लगा कर भक्तो में वितरण किया जाएगा।
श्री श्याम कुटुंब के संस्थापक मुकेश मित्तल अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने श्याम भक्तों से निषान यात्रा एवं श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ एवं समस्त कार्यक्रम में हिस्सा लेकर पूण्य के भागी बनने की अपील की हैं। बाबा के जन्मोत्सव कार्तिक ग्यारस को भव्यता प्रदान देने में संस्था के विजय अग्रवाल मुकेश मित्तल सत्यनारायण अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, कैलाष सपना, पूनम अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, हरीष षर्मा, विनोद ए.आर., मनोज कबुलपुरीया , राजेष बंसल, मनोज बाऊ,लक्ष्मीनारायण फगुरम ,कैलाश प्रेस, मनोज ऐरन, रमेष वकील,सचिन अग्रवाल, निकुंज टेंट, कन्हैया षर्मा, संदीप बरेलिया, संजय एस.आर.एम.,अरूण बंसल, कन्हैया शर्मा, आदि श्याम भक्त ने तन मन से लगे हुए हैं।
उड़ीसा की प्रसीद्ध आतिश बाजी रात्रि 07ः30 बजे से
श्री श्याम जन्मोत्सव के पावन अवसर पर 04 नवम्बर, शुक्रवार को रात्रि 07ः30 बजे आरती के पश्चात उड़ीसा की प्रसीद्ध आकर्षक आतिशबाजी की जावेगी । आतीश बाजी श्री श्याम बिहारी मंदिर के बाहर प्रांगण में की जावेगी ।
प्र्रातः 7ः30 बजे खीर चुरमा का प्रसाद
शुक्ल पक्ष बारस के पावन अवसर पर 05 नवम्बर को श्री श्याम बिहारी मंदिर में प्रातः 07ः25 पर बाबा की ज्योति प्रज्जवलीत कर आरती करने के प्श्चात खीर चुरमा का प्रसाद श्री अंगनूराम महावीरप्रसाद, श्री नरेष अग्रवाल ऐडू, श्रीमति निशा बेरीवाल, रायगढ़, श्री रणधीर शर्मा, श्री गुप्त श्याम प्रेमी, श्री नित्यानंद हरिशकुमार शर्मा, श्री अप्पू शर्मा, रूचि हेजल सिदार, बरगढ़ के द्वारा बाबा को अर्पण कर भक्तों के बीच वितरण किया जावेगा
दोपहर 12ः30 बजे से सब्जी चांवल का महाप्रसाद
संस्था द्वारा शुक्ल पक्ष की प्रत्येक बारस को दोपहर 12ः30 बजे आरती के पश्चात चांवल सब्जी का वितरण प्रत्येक माह में किया जाना है जिसके तहत संस्था द्वारा शुक्ल बारस 05 नवम्बर को दोपहर 12ः00 बजे बाबा श्याम की भोग आरती के पश्चात बाबुलाल संतकुमार शर्मा़ द्वारा भक्तों को सब्जी चांवल का महा प्रसाद वितरण किया जावेगा ।
रात्रि 07ः30 बजे बाबा श्याम को लगेगा खिचड़ी का भोग
श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा संचालित श्री श्याम बिहारी मंदिर में शुक्ल पक्ष की प्रत्येक बारस को बाबा श्याम को खिचड़ी का प्रसाद लगाया जाता है उसी के तहत सुदी बारस को भी 05 नवम्बर को संध्या 07ः30 बजे बाबा श्याम की आरती के प्श्चात श्री अम्बिका ज्वेलर्स द्वारा सभी भक्तों को खिचड़ी का प्रसाद बाटा जावेगा ।