छत्तीसगढ़
संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश:पड़ोसियों ने जमकर की थी मारपीट, 3 दिन से लापता था युवक; परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में 3 दिन से लापता युवक शैलेश रात्रे की संदिग्ध हालत में लाश मिली है। शैलेश जांजगीर-चांपा जिले के कुरदा गांव का रहना वाला था। शव मिलने के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी जानकारी दी है। परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप पड़ोसियों पर लगाया है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के सीमावर्ती जांजगीर-चांपा जिले के कुरदा गांव में 26 वर्षीय युवक शैलेश रात्रे अपने परिवार के साथ रहता था। किसी बात पर उसका अपने पड़ोसी अमित कुमार से विवाद हुआ था। विवाद मारपीट में बदल गई। अमित कुमार ने शैलेश की जमकर पिटाई की, जिससे डरकर वो पिछले 3 दिनों से घर नहीं लौटा था। इसी बीच उसकी लाश कोरबा जिले के उरगा थाना क्षेत्र में संदिग्ध हालत में मिली है।