छत्तीसगढ़
सड़क पर ट्रैक्टर बना काल: मम्मी-पापा से मिलने जा रहे थे भाई-बहन, चढ़ गया स्पीड ट्रैक्टर, मौत से मचा कोहराम

जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा में स्पीड ने एक बच्चे की जान ले ली. ट्रैक्टर पर बैठकर जा रहे दो बच्चे सड़क पर गिर गए. इस दौरान एक बच्चे की मौत हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर की स्पीड बहुत तेज थी. ऐसे में एक बच्चे की गिरने से तत्काल मौत हो गई, जबकि बहन गंभीर रूप से घायल है. अस्पताल में इलाज जारी है.
बताया जा रहा है कि जांजगीर के खोखरा गांव की घटना है. बच्चों के माता-पिता रोजगार गारंटी योजना में काम कर रहे थे. दोनों भाई बहन माता पिता से मिलने जा रहे थे.