Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

सर्वर डाउन की समस्या अब भी बरकरार,,लोगों को नहीं मिल रहा है सरकारी अनाज,, अधिकारियों से की राहत देने की मांग

कोरबा। सस्ते दर पर लोगों को राशन देने के लिए जो व्यवस्था सरकार के द्वारा की गई है उसका लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है पिछले माह भी सर्वर में आई खराबी के कारण लोगों को सरकारी अनाज नहीं मिल सका था। दरअसल वन नेशन वन राशन कार्ड थीम पर काम किया जा रहा है जिससे लोगों को भविष्य में शायद राहत मिल सके लेकिन वर्तमान में उन्हें काफी परेशान होना पड़ा है। सर्वर में फॉल्ट आने के कारण पिछले महीने भी लोगों को राशन नहीं मिल सका था । आंकड़े बताते हैं कि पिछले महीने लगभग 30% लोगों को ही सरकारी राशन मिला था। अब एक बार फिर से यही समस्या इस महीने भी खड़ी हो गई है लोग बताते हैं कि वे कई हफ्तों से सरकारी राशन दुकान के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक राशन नहीं मिल सका है । ऐसा ही एक मामला मुड़ापार स्थित सरकारी राशन दुकान में भी देखने को मिला । यहां पर लोगों की अच्छी खासी भीड़ रही । लोगों ने बताया कि सर्वर लेप्स की शिकायत बार-बार आ रही है जिसके कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है । उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया है कि इस समस्या का निराकरण जल्द से जल्द कराएं। वही हितग्राहियों ने पत्र लिखकर हस्ताक्षर अभियान चलाकर खाद्य अधिकारी से शिकायत करने की बात कर रहे हैं दुकान संचालक अशोक अग्रवाल की यह भी आरोप लगा रहे कि दुकान संचालक हर हमेशा यूं ही गरीब हितग्राहियों को परेशान करता है साथी दुकान संचालक अशोक अग्रवाल को बदलने की भी बात कह रहे अब देखने वाली बात होगी इस राशन दुकान संचालक कब तक हटाया जा सकेगा

 

Related Articles

Back to top button