सास की मृत्यु की खबर सुनकर बहू के भी उड़ गए प्राण पखेरू साहू परिवार पर दुख की दोहरी मार गांव में शोक की लहर

खरसिया।
आज के जमाने में जहां सास और बहू की सिर्फ झगड़े की बात सामने आती है वही एक अनोखा मामला देखने में आया कि अपनी सास की मृत्यु की खबर सुनकर बहू की सांसे भी थम गई। मिली जानकारी के अनुसार
साहू स्टील एंड फेब्रिकेशन भांटा के संचालक हितेश साहू, रामलाल साहू एवं जिला विपणन कार्यालय खरसिया के कम्प्यूटर आपरेटर मुकेश साहू की मां की तबीयत बीते दिनों खराब होने से, उनको इलाज हेतु रायगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिनकी मंगलवार, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे दुःखद मृत्यु हो गई। वही अपनी प्रिय सास की मृत्यु की खबर सुनते ही उनकी बहू मायादेवी साहू, इस दुःख को बर्दाश्त नही कर पाई तथा उनकी भी मौत हो गई। एक परिवार में अचानक सास-बहू की मौत ने हर किसी को झकझोर दिया।
सास-बहू की मौत की खबर जिसने भी सुना, वही हतप्रभ रह गया। उनके परिजनों व क्षेत्रवासियों में शोक की लहर दौड़ गई। गांव के पास ही सास-बहू की अगल बगल चिता बनाई गई। यह दृश्य देख मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। उनका अंतिम संस्कार आज दिन – बुधवार को सुबह ग्राम – भांटा के मुक्तिधाम में किया गया ।