स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बम्हनीडीह में ऊर्जा संरक्षण दिवस मनाया गया

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बम्हनीडीह की प्रचार्य श्वेता शुक्ला ने बताया कि बच्चे हाल ही में मड़वा थर्मल पावर प्लांट मे उर्जा का संरक्षण देख तकनीक से प्रेरित होकर आज अपनी प्रतिभा वर्किंग मॉडल के रूप में बहुत ही अचछा प्रस्तुतिकरण के साथ प्रस्तुत किये। प्रचार्य ने कहा ऊर्जा न तो उत्पन्न होती हैं न ही नष्ट किया जा सकता है पूरा संसार उसी ऊर्जा पर ही केंद्रित है अपने मॉडल में बच्चों ने बताया किस तरह वर्षा के पानी का उपयोग किया जा सकता है,
पवन चक्की के माध्यम से किस तरह से विद्युत उत्पादन किया जाता है एवं सोलर पैनल के माध्यम से विद्युत उत्पादन को प्रदर्शित किया बच्चों ने बताया कि किस तरह पानी को रीसायकल कर उसका उपयोग कर सकते हैं। सोलर पैनल के माध्यम से किस तरह का विद्युत उत्पादन किया जा सकता है । वाटर साइकिल में कक्षा नवमी से नियति पांडे, विवेक साहू, स्वाति, सोलर पावर सिस्टम में कक्षा नवमी उर्वशी,वेदिका ,मुस्कान ,ऋतु ,आशीष ,हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्लांट कक्षा ग्यारहवीं से साक्षी आदिले , अतुल तिवारी ,अवंतिका जयसवाल ,रेनू धीवर। छठवीं से आठवीं तक के बच्चों द्वारा वाटर हार्वेस्टिंग में मॉडल बनाकर प्रस्तुत किया जिसमें कशिश, नैतिक, हिमांशी , कोमल ,वंदना, इसी तरह पवन चक्की के लिए शंकर , हसनयन, सुभाष ,ओम, शुभम संध्या ,सिया आदि बच्चे जीवंत मॉडल प्रस्तुत किया। प्राथमिक विभाग से बच्चों द्वारा पोस्टर बनाकर ऊर्जा संरक्षण के लिए लाया गया इन बच्चों का नाम तराना खुटे ,मोनिका राठौर ,शोमांशु पांडे ,लक्ष्मी साहू। विद्यालय के सभी बच्चों ने मॉडल को देखा और जो बच्चे मॉडल बनाकर लाए थे उनसे जानकारी प्राप्त किए और साथ ही साथ शिक्षकों ने बच्चों के द्वारा जो मॉडल बनाकर लाया गया था उनसे कई प्रश्न पूछने और इन प्रश्नों का उत्तर बच्चों द्वारा बखूबी दिया गया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं का भी सरहनीय योगदान रहा जिसमे प्राची पांडे , रेणु देवांगन,सोनू देवांगन श्वेता दयलानी,अंकिता चौधरी , अंकित साव , मोनाल दिग्रसकर ,दीक्षा केशरवानी काविशेष योगदान रहा।