Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

स्वामी आत्मानंद बम्हनीडीह के छात्र छात्राओं को मड़वा थर्मल पावर प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया

संस्था की प्राचार्य श्रीमती श्वेता शुक्ला द्वारा विद्यालय के कक्षा 11 & 12वी के 40 छात्र छात्राओं को ABVTPS,CSPGCL 2*500 Mw
मड़वा थर्मल पावर संयत्र का शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। बिजली उत्पादन के इस भव्य तकनीक को देखकर छात्रों में बहुत उत्साह दिखा । पहली बार छात्रों ने प्लांट के अंदर जाकर पवार संयंत्र के मशीनों जैसे टरबाइन ,बायलर ,कूलिंग टावर,फरनेस, कोयला,हीटर ,चिमनी जैसे तकनीको को पास से देखा और समझा । वाटर सायकल के प्रोसेस जो बिल्कुल प्राकृतिक तरीके से किया जाता हैं बड़ी बड़ी टावरों के बीच अत्यंत ही आश्चर्यजनक था।


प्लांट के ई.डी. श्री एस.के.बंजारे सर ने बच्चों से टेक्निक को लेकर कुछ प्रश्न व उनके अनुभव को जाना साथ ही प्राचार्य के इस तरह के प्रयास को सराहा और कहा की स्कूली बच्चों को इस तरह किताबो से हटकर प्रेक्टिकली ज्ञान देना अत्यंत आवश्यक हैं। प्राचार्य श्वेता शुकला ने श्री एस.के. बंजारे , एस. ई.पैकरा सर,ए. ई. चंद्रा सर को गाइड करने व ट्रेनिंग देने के लिए विशेष धन्यवाद दिया । प्राचार्य ने कहा कि मैं और स्वामी आत्मानंद की टीम बच्चो को क्वालिटी एजुकेशन देने के लिए सतत प्रयासरत रहते है। छात्र छात्राओं ने प्रचार्य का आभार किया कि उन्हें उनके प्रयास से यह सुनहरा अवसर मिला ।बच्चो के साथ नेहा खातून, राजपूत सर,श्वेता दयलानी ,विनीता कवर शिक्षक शिक्षिकायें उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button