Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

*इंस्ट्राग्राम में बच्चो के अश्लील वीडियों वायरल करने वाले 01 आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही* 

जांजगीर।  सीसीपीडब्लूसी योजना अर्न्तगत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साईबर टाईप लाईन नंबर जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से संबधित किये जा रहे अपराध के संबंध में निगरानी रखी जाती है। आरोपी सूरज कुमार चौहान निवासी भाठा चौकी फगुरम द्वारा इस्ट्रागाम सोशल मीडिया के माध्यम से नाबालिक बच्चो का अश्लील वीडियों अपलोड कर वायरल करने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के विरुद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 292/22 धारा 67बी सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम पंजीबध्द किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी को उसके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर डभरा पुलिस टीम द्वारा तत्काल दबिश देकर आरोपी सूरज कुमार चौहान निवासी भाठा को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी के कब्जे से मोबाईल बरामद किया गया।

आरोपी सूरज कुमार चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी भाठा चौकी फगुरम को दिनांक 14.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया

आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सहायक उप निरीक्षक एस. एन.मिश्रा, आरक्षक मिट्ठू बर्मन, दिलसाय सोनवानी एवं वेश जाटवर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button