Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

*आगजनी करने वाले 02 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, थाना डभरा पुलिस की कार्यवाही* 

  *आरोपियों को दिनाँक 30.07.22 को किया गया गिरफ्तार* 

प्रार्थी सतीश कुमार चन्द्रा ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर के बगल में अमृत लाल साहू एवं मिलनदास महंत का घर लगा हुआ है, जो शासकीय भूमि पर स्थित है । दोनों व्यक्तियों ने प्रार्थी को शासकीय भूमि का उपयोग न कर पाये कहकर आने जाने से मना करते हुए शासकीय भूमि का घेराव कर दिया था तथा दिनांक 28.06.22 को दोनों व्यक्तियों द्वारा अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिए थे जिस पर थाना डभरा में आरोपियो के विरुद्ध अपराध कमांक 235 / 2022 घारा 294 , 506 , 323, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था
  दिनांक 22.07.2022 को रात्रि में आरोपियो द्वारा पुरानी रंजिस को लेकर प्रार्थी के नवनिर्मित मकान में मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिए, जिसकी रिपोर्ट प्रार्थी द्वारा दिनांक 23.07.2022 को करने पर प्रकरण में धारा 341,436,427 भादवि जोडी गई है ।
  प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी अमृत लाल साहू उम्र 33 वर्ष निवासी हरेटीकला हाल मुकाम तेन्दुमुडी नायकटाडा एवं मिलनदास मंहत उम्र 35 वर्ष निवासी तेन्दुमुडी नायकटाडा को दिनांक 30.07.2022 को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया
            आरोपियों को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक नवा गौटिया जोशिला, प्रधान आर . श्रवण कुमार चौहान , आर . दिलसाय सोनवानी , देवनारायण चन्द्रा , लक्ष्मीनारायण पटेल , मार्शल कुर्रे एवं मिट्ठू बर्मन का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button