Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

चाइल्ड कंजर्वेशन फॉउंडेशन CCF की ई कार्यशाला सम्पन्न, 200 स्कूल के बच्चो ने लिया हिस्सा

15 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के अवसर पर चाइल्ड कंजर्वेशन फॉउंडेशन CCF ई कार्यशाला से माध्यम से देश के 200 ज़िले के बच्चों के साथ जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ से नम्रता पटेल बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जिला जांजगीर चाम्पा के सार्थक प्रयास से जांजगीर के डिवाइन पब्लिक स्कूल के संचालक श्री .H.Magri… के साथ स्कूल के बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में

नोबेल पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी उपस्थित थे जिन्होंने जांजगीर के डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। इस कार्यक्रम में बच्चों के सकारात्मक नवाचारों के बीच बालकों के हाथों से वृक्षारोपण कराने तथा बिभिन्न विषयों पर संवाद करने का संकल्प लिया गया है। कार्यक्रम में बालकों के हाथों से वृक्षारोपण न केवल उन्हें प्रकृति के निकट ले जाएगा वरन उनके हृदय में प्रकृति के प्रति सम्मान और कृतज्ञता बोध भी उत्पन्न करेगा। हम सभी पौधे तो रोपते हैं किंतु उनकी उत्तरजीविता के प्रति सतर्क नहीं होते ,आज इस कार्यक्रम में बच्चों को शामिल करके हम इनकी उत्तरजीविता सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।

सीसीएफ इंडिया के इस ई कार्यशाला के माध्यम से नेशनल 111 ई कार्यशाला लाइव प्रसारण का सफल संचालन किया कार्यक्रम में राघवेंद्र शर्मा ccf ….. भोपाल , कृपा शंकर चौबे ccf सचिव भोपाल, नम्रता पटेल बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जिला जांजगीर चाम्पा छत्तीसगढ़ उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button