Downlod GS24NEWS APP
Uncategorized

दिवाली मिलन के बाद घर लौट रहे व्यवसायी से 45 हजार की लूट

*दिवाली मिलन के बाद घर लौट रहे व्यवसायी से 45 हजार की लूट*

*लूट की सूचना के चंद घंटों बाद तीनों आरोपी चौकी पुलिस की गिरफ्त में*
*खरसिया*

आज सुबह भोर में खरसिया के पुरानी बस्ती हनुमान चौंक के पास तीन लड़के व्यवसायी संजय मित्तल का रास्ता रोककर मारपीट कर 45 हजार रूपये लूटकर भाग गये, व्यवसायी संजय मित्तल अपने परिचितों से भेंट कर उन्हें दिपावली की बधाई देकर वापस अपने घर लौट रहे थे। घटना की सूचना के तत्काल बाद चौकी प्रभारी खरसिया अमिताभ खांडेकर अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे। पीड़ित संजय मित्तल से घटना के संबंध में पूछताछ कर आरेपियों के हुलिए की जानकारी लिये । लूटपाट करने वाले पुरानी बस्ती के आदतन बदमाश किस्म के लड़के विकास यादव , आकाश उर्फ मोनु वैष्णव और पिन्टु मिश्रा के होने की जानकारी मिली, जिनकी पतासाजी के लिए एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी खरसिया अलग-अलग क्षेत्र में स्टाफ पतासाजी के लिए लगाएं और घटना के कुछ घंटे बाद मुखबिर सूचना पर झाराडीह के पास एक गैरेज में दबिश देकर धर दबोचें, तीनों सुनसान में स्थित गैरेज में छिपे हुये थे। तीनों से लूट की रकम 45,000 रूपये बरामद किया गया है ।

Related Articles

Back to top button