छत्तीसगढ़
50 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना शिवरीनारायण पुलिस की कार्यवाही

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 05.01.23 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम लोहर्सी निवासी रामनाथ अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करने हेतु छिपा कर रखा है, जिस पर शिवरीनारायण पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ रामनाथ उम्र 55 वर्ष निवासी लोहर्सी के कब्जे से 50 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।आरोपी रामनाथ उम्र 55 वर्ष निवासी लोहर्सी के पास के विरुद्ध धारा 34(2) 59 (क) आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए दिनांक 05.01.23 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र अनंत,सउनि विजय कैवर्त्य, प्र.आर. रूद्रनारायण कश्यप, छगन साहू आर. प्रवीण साहू का सराहनीय योगदान रहा।