खरसिया पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर ने लोगों को हेलमेट पहनने दी समझाईस @Siddhartha Sharma खरसिया।

*खरसिया पुलिस ने निकाली हेलमेट जागरूकता रैली*
*चौकी प्रभारी अमिताभ खांडेकर ने लोगों को हेलमेट पहनने दी समझाईस*
@ खरसिया।
रायगढ़ जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा द्वारा सड़क दुर्घटना जिनमें हेलमेट नहीं पहनने की वजह से हो रही आकस्मिक मृत्यु के प्रकरणों को देखते हुए समस्त पुलिस थाना एवं चौकी को निर्देशित किया गया था की सभी अपने क्षेत्रों में लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करें और उन्हें समझाएं कि हेलमेट नहीं पहनने से उनकी जान भी जा सकती है इसलिए हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलावे। इसी तारतम्य में आज चौकी प्रभारी खरसिया अमिताभ प्रकाश खांडेकर के नेतृत्व में चौकी खरसिया पुलिस के जवानों द्वारा हेलमेट बाइक रैली निकाली गई। चौकी प्रभारी द्वारा चौक चौराहों पर लोगों को हेलमेट पहनने की समझाइश देते हुए यातायात के नियमों का पालन करने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने लोगों को समझाइश देते हुए कहा कि हेलमेट पहनने से आपकी जान को सुरक्षा मिलेगी साथ ही आपका परिवार भी किसी बड़ी विपत्ति से बचा रहेगा। इसलिए अपनी स्वयं की जिंदगी और अपने घर परिवार को बिखरने से बचाने के लिए हमेशा हेलमेट पहनकर ही बाइक चलावे और यातायात के नियमों का पालन करें।