Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

कार शो रूम में लगी भीषण आग, 24 वाहन चपेट में

कोरबा. जिले से इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. खबर यह है कि, रामपुर चौकी अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के सामने टाटा नेक्सा शो रूम में भीषण आग लग गई है. हादसे में 2 दर्जन से अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए हैं. दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है.

बता दें कि, टाटा नेक्सा शो रूम में भीषण आग लग गई है. हादसे में दो आधा दर्जन से भी अधिक वाहन आग की चपेट में आ गए हैं, जिसमें से 4 वाहन जलकर खाक हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही दमकल वाहन आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है. वहीं रामपुर चौकी पुलिस और 112 की टीम भी मौके पर मौजूद है.

जानकारी के अनुसार नेक्सा कार शो रूम के पीछे झाड़ियों में किसी ने आग लगा दी थी, जिसकी वजह से आग शो-रूम तक फैल गई. जिससे ये भीषण हादसा हुआ है.नगर सेना के दमकल वाहन के अलावा एसईसीएल, सीएसईबी और एनटीपीसी के दमकल वाहन मौके पर मौजूद हैं.

Related Articles

Back to top button