*जुआड़ियों की धरपकड़ हेतु चलाया गया विशेष अभियान, कुल 06 प्रकरणों में 27 जुआरियों के विरूद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही करते हुये 17090 रूपया किया गया बरामद*

दिनांक 21.10.22 को जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर थाना नवागढ़ द्वारा ग्राम मुड़पार में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर रामखिलावन एवं 04 अन्य को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1600 रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया।
थाना चांपा क्षेत्र अंतर्गत हनुमान धारा के पास जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर चांपा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ जुआ खेलते पाये जाने पर 04 जुआड़ियों को पकड़कर जुआड़ियों के कब्जे से 1600 रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया।
थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम अर्जुनी में जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहा जुआ खेलते पाये जाने पर 05 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर 2010 रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया।
इसी प्रकार भाठापारा अकलतरा में अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ 06 जुआड़ियों को पकड़कर 2480 रूपये एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया ।
अकलतरा पुलिस द्वारा गोपिया तालाब के पास जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर रेड कार्यवाही किया गया जहॉ जुआ खेलते पाये जाने पर 03 जुआड़ियों को पकड़कर 6300 रूपया एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया।
चौकी नैला थाना जांजगीर क्षेत्र के ग्राम सरखों में जुआ होने की सूचना प्राप्त होने पर जांजगीर पुलिस द्वारा दबिश दी गई जहॉ जुआ खेलते पाये जाने पर 04 जुआड़ियों को गिरफ्तार कर 3100 रूपया एवं 52 पत्ती ताश बरामद किया गया।
इस प्रकार 13 जुआ एक्ट के 06 प्रकरणों में 27 जुआड़ियों के विरूद्ध कार्यवाही कर 17090 रूपये बरामद किया गया।