Downlod GS24NEWS APP
छत्तीसगढ़

ABPSS अंबिकापुर के जिला अध्यक्ष पर मंत्री अमरजीत भगत का खास गुर्गा ने जान से मारने की धमकी दी।

रायपुर/ बिलासपुर :-अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति अंबिकापुर जिलाअध्यक्ष पत्रकार सुशील बखला पर कांग्रेस नेता मोहम्मद ईरफान सिद्दीकी जो (अमरजीत भगत मंत्री भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ का खास गुर्गा है) द्वारा गाली गलौज कर जान से मरने की धमकी दिया गया जिसकी संगठन विरोध दर्ज करता है एवं कांग्रेस नेता के खिलाफ एफ आई आर किया जाने की माग करता हे अन्यथा प्रदेश स्तरीय आंदोलन के समस्त पत्रकारों को बाध्य होना पड़ेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की होगी ।
पत्रकार सुशील बखला द्वारा दिनांक 16/12/2022 को ग्राम चिरगा में ग्रामीणों के द्वारा एल्यूमिना रिफाईनरी प्रा० लिमिटेड के विरोध में ग्रामीणों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था जिसकी सूचना मुझे प्राप्त हुई जिस पर मैं ग्राम चिरगा पहुंच कर ग्रामीणों के द्वारा किये जा रहे विरोध का मीडिया कवरेज कर रहा था एवं खबर बना रहा था तभी समय 5 बजकर 17 मिनट पर मो० नं० 7000514323 से मुझे फोन आया और मुझे बोला गया कहा हो तो मेरे द्वारा बताया गया कि मैं ग्राम चिरगा में हू तभी फोन करने वाले व्यक्ति के द्वारा मुझे गाली गलौज दिया जाने लगा और बोला गया कि वहां क्या कर रहा है वे, तुम्हारी ऐसी तैसी करेंगे बेटा, चुप रह भोसडी के मार खायेगा जूता खायेगा तू साला कुत्ते की औलाद साले कुत्ते थाली के झूठा चाटने वाले हो तुम तुम्हारी औकात वही है तुम वहां से भागो नही तो साले जान से मरवा दूंगा। चूंकि मैं आदिवासी हूँ ये बात मोहम्मद ईरफान सिद्दीकी को विगत कई वर्षों से ज्ञात है। इसके आवाला ग्राम चिरगा से वापसी के दौरान दरिमा मोड के पास ईरफान सिद्दीकी के द्वारा मुझे रोका गया और मुझे जान से मारने की धमकी देते हुये यह कहा गया कि तुम जति सुचक गाली देन लगा तुम आदिवासी हमारे यहां जूठन धोकर जीवन यापन करके हमसे बात करने की औकात रखने लगे।

मुझे पूर्व में भी मो नं0 700514323 जो कि मोहम्मद इरफान सिद्दीकी का है के द्वारा जान से मारने की धमकी एवं जातिगत गाली गलौज दिया गया है। मुझे ऐसा डर है कि इरफान सिद्दीकी जो काफी प्रभावशाली व्यक्ति है और कांग्रेस का नेता है के द्वारा मुझे जान से मरवा दिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button